रांची : उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभागार में बैठक की. इस दौरान उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों और सफल संचालन को लेकर विचार-विमर्श किया. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल-1 को मैदान के दोनों ओर वाटरप्रूफ पण्डाल, गैलरी, कुर्सी की व्यवस्था, मैदान समतलीकरण, बैरिकेडिंग, स्टेज एवं साउंड बॉक्स के लिए टॉवर निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला नजारत उपसमाहर्त्ता को मंच के दोनों तरफ वाटरप्रूफ पंडाल, मंच पर वीवीआईपी के बैठने की व्यवस्था, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, परेड में शामिल कैडेटों के लिए अल्पाहार एवं पुष्प सज्जा की व्यवस्था आदि से संबंधित तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्य प्रमंडल को विद्युत व्यवस्था एवं साउण्ड प्रूफ जेनरेटर की व्यवस्था को लेकर अंतिम रूप से तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने मोरहाबादी की ओर जाने वाली सड़कों की मरम्मत एवं साफ-सफाई, चिकित्सा मेडिकल कैंप और अग्निशमन की व्यवस्था को लेकर ससमय पूरी तैयारी करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह की झांकी और परेड से संबंधित जानकारी भी संबंधित पदाधिकारी से ली.
उपायुक्त ने पार्किंग व्यवस्था को लेकर रांची के पुलिस अधीक्षक (यातायात) को निर्देश देते हुए कहा कि वे मोरहाबादी मैदान में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था, झांकी के लिए ट्रेलर/बड़े वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने सिविल सर्जन (सदर) को निर्देश देते हुए कहा कि वे चिकित्सा व्यवस्था, मेडिकल कैंप एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं. साथ ही रांची नगर निगम को निर्देश देते हुए कहा कि वे समारोह स्थल की सफाई एवं आसपास की सफाई के साथ समाहरोह स्थल की तरफ आने वाली सभी प्रमुख सड़कों की सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे. अन्य बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने ससमय तैयारी पूरी करने के निर्देश सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को दिया.
गणतंत्र दिवस पर 11 विभागों की झांकियों का होगा प्रदर्शन
वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग.
ग्रामीण विकास विभाग.
गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग.
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग.
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग.
सूचना एवं जन संपर्क विभाग.
पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग.
स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग.
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड.
परिवहन विभाग.
महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग.
परेड में शामिल होंगे 15 प्लाटून
उपायुक्त ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के परेड में इस बार 15 प्लाटून शामिल होंगे. साथ ही चार बैंड शामिल होंगे. इनका 18 से 23 जनवरी तक रिहर्सल होगा. अंतिम रिहर्सल 24 को होगा.