रांची : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और परिवार के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया. मरांडी ने समर्थकों और पार्टी नेताओं की शुभकामनाएं स्वीकार करते हुए सभी के प्रति आभार जताया. मरांडी को सोशल मीडिया पर कई नेताओं ने जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही बैनर पोस्टर के जरिये भी जगह-जगह उन्हें बधाई दी गयी है. उल्लेखनीय है कि गिरिडीह के कोदाईबांक गांव में 11 जनवरी, 1958 को जन्मे बाबूलाल मरांडी वर्तमान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं और राजधनवार से विधायक हैं.