साल 2025 में महाकुंभ की शुरुआत मकर संक्रांति के दिन से होगी और इसका समापन फरवरी के महीने में होगा. 13 जनवरी 2025 से लेकर 26 फरवरी 2025 तक चलने वाले इस महाकुंभ में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणवीर कपूर और ड्रामा गर्ल राखी सावंत सरीखे फिल्मी सितारे गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने आएंगे. आधुनिक सुविधाओं वाले शिविरों में इनके ठहरने की व्यवस्था की जा रही है.
जानकारी के लिए बात दें कि प्रयागराज में महाकुंभ पूरे 12 साल बाद लगता है. 12 साल बाद लगने के कारण ये कुंभ अपने आप में ही बहुत ही खास होता है. कुंभ के मेले में ना केवल भारत के ही लोग बल्कि विदेश के लोग भी स्नान करने आते हैं और इसका हिस्सा बनते हैं. महाकुंभ के समय में भक्तों के द्वारा गंगा स्नान किया जाता है और प्रभु कि भक्ति की जाती है. इसके साथ ही इस दौरान शाही स्नान करने की भी परंपरा है. ऐसे में इस महाकुंभ में फिल्मी सितारे भी अध्यात्म के रंग में रंगेंगे. फिल्मी सितारों के पहुंचने का क्रम पौष पूर्णिमा के साथ ही शुरू होगा. बॉलीवुड, टॉलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री और टेलीविजन के कई नामी कलाकार गुरुओं की शरण में पहुंचेंगे. अभी तिथियां गोपनीय रखी गई हैं.
वहीं इस महाकुंभ में देवी-देवताओं की भी आभा से निखरेगी. विष्णु अवतार, समुद्र मंथन, त्रिदेव, रामदरबार व नवदुर्गा आदि देवी-देवताओं के दर्शन भी करेंगे. काशी में देवी-देवताओं की 70 झांकियां तैयार की गई हैं. जिन्हें महाकुंभ में स्थापित किया जाएगा.
एप से मिलेगी पार्किंग की जगह, फास्टैग से होगा भुगतान
महाकुंभ में पार्क+ कंपनी ने मंगलवार को एक ऑटो-टेक सुपर एप लॉन्च किया है. यह लाखों तीर्थयात्रियों को पार्किंग की सुविधा प्रदान करेगा. 45 दिन तक चलने वाले इस महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक तीर्थयात्रियों और 25 लाख से अधिक कारों एवं अन्य वाहनों के पहुंचने की उम्मीद है. श्रद्धालु पार्क+ एप पर सुरक्षित पार्किंग स्थल की खोज, प्री-बुकिंग और प्री-पेमेंट कर सकेंगे.