Ranchi : सूरत, गुजरात – राष्ट्रीय जिम्नास्टिक चैंपियनशिप के चौथे दिन झारखंड के लिए गौरवपूर्ण पल आया, जब जूनियर खिलाड़ी दिवास ने अपनी शानदार प्रदर्शन क्षमता का प्रदर्शन करते हुए पैरालल बार स्पर्धा के व्यक्तिगत मुकाबले में स्वर्ण पदक हासिल किया.
यह जीत झारखंड जिम्नास्टिक के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. कठिन प्रतिस्पर्धा और उच्च स्तरीय प्रतिभागियों के बीच दिवास ने अपने आत्मविश्वास, तकनीकी कौशल और संतुलित प्रदर्शन के दम पर शीर्ष स्थान प्राप्त किया.
ज्ञात हो कि झारखंड में जिम्नास्टिक खिलाड़ियों को रेलवे स्टेडियम, चक्रधरपुर में प्रशिक्षण की सुविधा है. खिलाड़ियों के अभिभावकों के द्वारा व्यक्तिगत रूप से दिलचस्पी लेकर अपने बच्चों को राज्य के बाहर प्रशिक्षण हेतु भेजा जाता रहा है.
राज्य में सुविधाओं से युक्त खेलगांव के गणपत राय स्टेडियम में सामान्य खिलाड़ियों को अभ्यास हेतु अनुमति नहीं रहने के बावजूद भी खिलाड़ियों द्वारा समय समय पर पदक जीता जा रहा है. गत वर्ष भी झारखंड के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एरोबिक्स प्रतियोगिता के दो स्पर्धा में कांस्य पदक जीत राज्य का मान बढ़ाया है.जो काफी सराहनीय है.
“यह सफलता दिवास की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है. इस जीत से न केवल दिवास को, बल्कि पूरे झारखंड को गर्व है.”
झारखंड जिम्नास्टिक संघ के अध्यक्ष ने दिवास को बधाई देते हुए कहा, “यह जीत झारखंड के खिलाड़ियों की बढ़ती क्षमताओं और राष्ट्रीय स्तर पर उनके प्रभावशाली प्रदर्शन को दर्शाती है.” चैंपियनशिप में दिवास की इस सफलता ने राज्य के अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का काम किया है.
दिवस को स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर झारखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष आर के आनंद, कार्यकारी अध्यक्ष, श्री शेखर बोस, महासचिव श्री मधुकांत पाठक, कोषाध्यक्ष श्री शिवेंद्र दुबे, खेल सचिव श्री मनोज कुमार, खेल निदेशक श्री संदीप कुमार,जिला खेल पदाधिकारी श्री शिवेंद्र कुमार सहित जिम्नास्टिक संघ उपाध्यक्ष तुलिका श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष श्री गोविन्द झा, संयुक्त सचिव श्री लक्ष्मण विष्ट, कार्यकारी सचिव, राजीव, प्रशासनिक सचिव श्री दीपक कुमार, प्रशिक्षक श्री जितेन्द्र कुमार, विकास,हेमा,दीप कुमारी मांझी सहित सभी सदस्यों ने बधाई दी.