रांची : मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम के मद्देनजर शनिवार को रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कुमार सिन्हा सहित वरीय अधिकारियों ने नामकुम पहुंचकर सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक मैनेजमेंट तक के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने पुलिस अफसरों और कर्मियों को ब्रीफ भी किया.
सिन्हा ने बताया कि छह जनवरी को मंईयां सम्मान योजना को लेकर रांची में बड़े कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें लगभग तीन-चार लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. इसी कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा, भीड़ मैनेमेंट और ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर मंथन किया गया. साथ ही कार्यक्रम में जिन अफसरों और कर्मियों की ड्यूटी लगी है, उन्हें ब्रीफ भी किया गया.
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के राज्य स्तरीय समारोह की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. छह जनवरी को नामकुम खोजा टोली स्थित आर्मी ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, मंत्री और अन्य नेता शामिल होंगे. कार्यक्रम में सबसे ज्यादा महिलाएं आएंगी. ऐसे में राज्य के अलग-अलग हिस्सों से आने वाली महिलाओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. उनके आने-जाने वाली सड़कों पर किसी तरह की परेशानी न हो. जब वे सभा स्थल पर पहुंचे तो उनके लिए वाशरूम के साथ पानी की समुचित व्यस्था हो. इन सबके लिए हर तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं.
समारोह स्थल की सुरक्षा को लेकर पांच हजार बलों की तैनाती की जाएगी. इसके साथ अलग-अलग विंग बनाकर उसमें मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जाएगी. कार्यक्रम वाले दिन के लिए अलग से ट्रैफिक प्लान जारी किया जाएगा. कार्यक्रम में राज्य के सभी जिलों से लाभुकों को आना है. ऐसे में उनके बैठने के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं. मुख्य मंच के आसपास सुरक्षा के लिए बेहतर सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं. जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की जा रही है. सड़कों पर आवागमन प्रभावित न हो इसके लिए भी विशेष प्लान बनाया गया है.