![](https://scontent.fpat1-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/471999311_471478432655642_1844161238517133500_n.jpg?stp=cp6_dst-jpg_p180x540_tt6&_nc_cat=100&ccb=1-7&_nc_sid=127cfc&_nc_ohc=f0kl7LhUBZ8Q7kNvgGsFm4j&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fpat1-1.fna&_nc_gid=AWYVQt_aZZ_lHMprSRTcqzq&oh=00_AYDZkRXQOrhpxYlMWb75hc5RYNE3wqA4xyUJhCtKMIcrNA&oe=677709BA)
रांची : झारखंड टेनिस संघ के तत्वावधान में झारखंड राज्य टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन जनवरी 23 – 26 तक खेलगांव के मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स स्थित टेनिस स्टेडियम में किया जाएगा.
इस प्रतियोगिता में U12, U14, U16, U18 के बालक-बालिकाओं के सिंगल्स एवं डबल्स की स्पर्धाएं आयोजित की जायेंगी.साथ ही महिला एवम् पुरुषों के सिंगल्स और डबल्स की स्पर्धाएं होंगी. इसके अलावा मिक्स्ड डबल्स की स्पर्धाएं भी आयोजित की जाएंगी.
U12, U14, U16 एवम् U18 के प्रतिभागी सिर्फ़ अपने आयु वर्ग (सिंगल्स / डबल्स या दोनों) में हिस्सा ले सकेंगे. पुरुष/महिला वर्ग के खिलाड़ी सिंगल्स / डबल्स / मिक्स्ड डबल्स में किसी भी एक, दो या तीनों में हिस्सा ले सकेंगे.
इस प्रतियोगिता के बाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी STATE RANKING शुरू की जाएगी जिसके आधार पर खिलाड़ियों को आगे बाक़ी सुविधाएँ मिलेंगी.
इस प्रतियोगिता में झारखंड टेनिस संघ से पंजीकृत खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकेंगे.
इस राज्य टेनिस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ी संघ के वेबसाइट www.tennisjharkhand पे जा कर अपना फॉर्म भर सकेंगें. www.tennisjharkhand>Forms>State Championship Form
राज्य प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण की आखरी तिथि 20 जनवरी 2025 होगी.
झारखंड टेनिस संघ ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्णतः ऑनलाइन एवं पेपरलेस कर के खिलाड़ियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया को आसान कर दिया है.