Ranchi : झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्यकर्मियों को क्रिसमस का तोहफा दिया गया. सरकार ने 3 परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया है. इसका लाभ सभी सातवां वेतन आयोग प्राप्त करनेवाले कर्मियों को मिलेगा. इनके अलावा पेंशनधारी और पारिवारिक पेंशनधारियों को भी बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता का लाभ दिया जाएगा. बढ़ा डीए 1 जुलाई 2024 की तिथि से लागू किया गया है. यानी उन्हें करीब 5 से 6 महीना का बकाया भुगतान भी किया जाएगा. पहले डीए 50% मिलता था अब 53% मिलेगा. कैबिनेट की बैठक में कुल 10 प्रस्ताव पास किये गये.
कैग के स्वास्थ्य के लेखा प्रतिवेदन को आगामी विधानसभा सत्र में रखने की स्वीकृति दी गई. कैग के भवन एवं पथ निर्माण प्रतिवेदन को भी विधानसभा में रखने की स्वीकृति दी गई.
योजना विनोद भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के लिए 56 करोड़ की योजना मंजूर की. रिम्स के शिक्षक पद से रिटायर तुलसी महतो को 31 अगस्त 1997 के भूत लक्ष्य प्रभाव से प्रमोशन देने की स्वीकृति दी गई. खान विभाग के 11 पदाधिकारियों को एक बार की व्यवस्था के साथ सेवा संपुष्ट करने की स्वीकृति दी गई. कैग के 2023-24 के वित्त लेखा रिपोर्ट को विधानसभा में रखने की स्वीकृति दी गई.
झारखंड गठन से पहले मृत ग्रह रक्षकों के आश्रितों को मिलेगी अनुकंपा पर नौकरी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिनांक 15.11.2000 से झारखण्ड गृह रक्षक (स्वयंसेवक) नियमावली, 2014 के लागू होने के पूर्व कर्त्तव्य के दौरान मृत गृह रक्षकों के आश्रितों को मानवीय आधार पर एवं विशेष परिस्थिति में नियमों को शिथिल करते हुए अनुकम्पा के आधार पर एकबारगीय (Onetime) व्यवस्था के तहत् गृह रक्षक के रूप में नवनामांकन के प्रस्ताव पर मंजूरी दी गई. यह प्रस्ताव अगली कैबिनेट की बैठक में आने की संभावना है.