संसद परिसर में गुरुवार सुबह धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए. सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिरा.
सारंगी जब मीडिया के सामने आए, उनके सिर से खून निकल रहा था. सारंगी के अलावा फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को भी चोट आई है. दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
राहुल से जब धक्का-मुक्की पर सवाल हुआ तो उन्होंने उल्टा भाजपा सांसदों पर आरोप लगाया. राहुल ने कहा- भाजपा सांसदों उन्हें संसद में एंट्री करने से रोका, धमकाया और धक्का-मुक्की की.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा कि मेरे और प्रियंका के साथ धक्का-मुक्की की गई. खड़गे ने कहा- धक्का लगने से वे जमीन पर बैठ गए, उनके घुटने में भी चोट आई है.
संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- राहुल नेता प्रतिपक्ष हैं, उन्हें पहलवानी दिखाने की क्या जरूरत है. उन्होंने कराटे क्या दूसरों को मारने के लिए सीखा है.
पूरे घटनाक्रम की जानकारी पीएम मोदी को दी गई, जिसके बाद उन्होंने दोनों सांसदों ने फोन पर बात की और उनका हाल-चाल जाना.
भाजपा सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से शिकायत की है. भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज राहुल के खिलाफ FIR करवाने संसद मार्ग थाने पहुंच गए हैं.