Ranchi: रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता 2024- 25 सोमवार से बीएस कॉलेज लोहरदगा में शुरू हुआ. पहले दिन कुल चार मुकाबले खेले गए, जिसमें पीपीके कॉलेज बुंडू, गोस्सनर कॉलेज, डोरंडा कॉलेज और एसएसएम कॉलेज ने अपने अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया. बता दें कि प्रतियोगिता में कुल 13 टीमों ने भाग लिया है. बता दें कि प्रतियोगिता में सभी मुकाबले नॉक आउट खेले जा रहे हैं.
पीपीके कॉलेज बुंडू, गोस्सनर कॉलेज, डोरंडा कॉलेज और एसएसएम कॉलेज जीते
दिन का पहला मुकाबल पीपीके कॉलेज बुंडू और केसीबी कॉलेज बेड़ो के बीच खेल गया. जिसमें पीपीके कॉलेज ने निर्धारित 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 112 रन बनाए. टीम की ओर से जय कुमार ने 53 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी केसीबी कॉलेज 86 रन पर ढेर हो गई. पीपीके कॉलेज ने मुकाबले को 26 रनों से जीत लिया.
दूसरा मुकाबला गोस्सनर कॉलेज और जेवियर कॉलेज के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जेवियर कॉलेज ने 10 विकेट खोकर 103 रन बनाए. गोस्सनर के शुभम ने 5 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोस्सनर कॉलेज ने 7.5 ओवर में बिना विकेट खोए 107 रन बनाकर जीत दर्ज की. गोस्सनर के मोतीलाल ने 60 रनों की पारी खेली.
तीसरा मुकाबला एसएसएम कॉलेज और आरएलएसवाई कॉलेज के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएसएम कॉलेज ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 185 रन बनाए. आशीष ने 56 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते हुए आरएलएसवाई कॉलेज 8 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी.
दिन का आखिरी मुकाबला डोरंडा कॉलेज और एसजीएम कॉलेज पंडरा के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए डोरंडा कॉलेज ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 244 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. गौरव ने 90 और संतोष ने 63 रनों की पारी खेली. एसजीएम के विक्की ने 6 विकेट झटके. दूसरी पारी में एसजीएम कॉलेज 120 रनों पर ही ढेर हो गई.