झारखंड की अंडर-17 शूटिंग टीम Khelo Jharkhand पहल के तहत SGFI राष्ट्रीय खेलों के लिए रवाना

यूटिलिटी

रांची : झारखण्ड के तहत SGFI (School Games Federation of India) Nationals में भाग लेने के लिए अंडर-17 शूटिंग टीम आज इंदौर के लिए रवाना हो गई है. ये खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करेंगे.

गर्ल्स 10m राइफल

आदिति और महिमा (रांची) ओपन साइट से प्रतियोगिता करेंगी.

तनु वर्मा (चतरा) पीप साइट से भाग लेंगी.

बॉयज 10m राइफल

पृथ्वीराज पांडे (चतरा) पीप साइट से झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे.

नितीश कुमार (चतरा राइफल क्लब) को उम्मीद है कि उनके खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और मेडल भी ला सकते हैं. चतरा राइफल क्लब की दोनों शाखाओं ने पहले भी खेलो झारखंड में शानदार परिणाम दिखाए हैं, और अब वे SGFI Nationals में भी झारखंड का गर्व बढ़ाने के लिए तैयार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *