जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित गोल्फ ग्राउंड में आज से पीजीटी टाटा स्टील गोल्फ चैंपियनशिप की शुरुआत हो गई है. जहां इस टूर्नामेंट में देश के कई नामचीन गोल्फर्स अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वही इस टूर्नामेंट का उद्घाटन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने गोल्फ खेल कर किया. गोल्फ टूर्नामेंट में 3 करोड़ की इनामी राशि रखी गई है.
कपिल देव ने क्या कहा
एक हफ्ते तक गोलमुरी एवं बिस्टुपुर के बेलड़ीह गोल्फ कोर्स में आयोजित किया जा रहा है.इस टूर्नामेंट में देश के कई गोल्फर्स अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. टूर्नामेंट के संबंध में मीडिया से बात करते हुए कपिल देव ने कहा कि इससे पहले भी जमशेदपुर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था लेकिन उस वक्त मैं क्रिकेट खेलने के लिए आया था, आज पहली बार गोल्फ खेलने के लिए जमशेदपुर आया हूं. गोल्फ कोर्स देखकर मुझे काफी संतुष्टि प्राप्त हो रही है. इस टूर्नामेंट के सफलता की मैं कामना कर रहा हूं.
पीजीटीआई गोल्फ टूर्नामेंट देश का सबसे अधिक राशि वाला टूर्नामेंट
वही टूर्नामेंट के संबंध में जानकारी देते हुए सीईओ पीजीटी उत्तम सिंह ने कहा कि टाटा स्टील द्वारा आयोजित पीजीटीआई गोल्फ टूर्नामेंट देश का सबसे अधिक राशि वाला टूर्नामेंट है, जहां इस वर्ष देश के कई नामचीन गोल्फर्स इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने हैं. आनेवाले एक हफ्ते तक इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया जाएगा.