Ranchi : 17 वीं स्नूकर एवं पुल चैंपियनशिप का उद्घाटन डॉक्टर मोहम्मद जाकिर ने किया. स्टेट चैंपियन यश किंगर ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. एक सप्ताह तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में मास्टर स्नूकर 15 रेड्स, मास्टर स्नूकर 6 रेड्स, मिनी स्नूकर 15 रेड्स, मिनी स्नूकर, 6 रेड्स और 9 बॉल्स के इवेंट्स होने हैं.
इस टूर्नामेंट में झारखंड के विभिन्न जिलों एवं बिहार तथा उड़ीसा के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. विजेताओं एवं उपविजेताओं को नकद राशि, ट्राफी, टी शर्ट एवं क्लब का मेंबरशिप दिया दिया जाएगा. उद्घाटन समारोह में इंद्र, टीपू, नील, तनवीर, मेजर, नितेश, दशरथ, समीर, शादान, ऐजाज, अनुज, उत्कर्ष, राहुल, यश दास सहित अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे.