पीएलएफआइ के दो नक्सली गिरफ्तार

यूटिलिटी

खूंटी : प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ के दो सक्रिय नक्सलियों को पुलिस ने कर्रा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये नक्सलियों में पलसा कर्रा निवासी संदीप प्रमाणिक और रांची के इटकी थाना क्षेत्र के रानीडीह निवासी धनेश्वर महली शामिल है. इनके पास से पुलिस ने 72 हजार 500 रुपये नकद, एक स्कॉर्पियो और पांच मोबाइल फोन बरामद किये हैं.

कर्रा थाना में मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि गत दो दिसंबर को कर्रा थाना क्षेत्र के चंदापारा रेलवे क्रासिंग के अंडरपास पुलिया निर्माण स्थल पर पीएलएफआइ के नक्सलियों ने आगजनी की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ तोरपा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने सोमवार को कर्रा थाना के पलसा गांव में छापेमारी कर कुख्यात नक्सली संदीप प्रमाणिक को गिरफ्तार कर लिया. इसके निशानदेही पर ग्राम पलसा से ही एक अन्य नक्सली धनेश्वर महली उर्फ दाने उर्फ धनंजय को पकड़ा गया. उसके पास से पीएलएफआइ संगठन का पर्चा, लेवी के 72,500 रुपये नकद , एक स्कॉर्पियो, आठ जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किये गये.

एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी टीम में तोरपा के पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, तोरपा के थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार, जरियागढ़ थाना प्रभारी राजू कुमार, अवर .निरीक्षक दीपक कांत सहित सशस्त्र बल शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *