Home

गुरु पूर्णिमा पर श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम में निर्धन कन्या का सामूहिक विवाह सम्पन्न

रांची, 11 जुलाई 2025श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर पुंदाग स्थित श्री राधा-कृष्ण मंदिर प्रांगण में एक निर्धन कन्या का विवाह पूरे वैदिक विधि-विधान एवं पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न कराया गया। इस विवाह समारोह ने न केवल धार्मिक आस्था को दर्शाया, बल्कि समाज के लिए सेवा, समर्पण और संवेदना की भी प्रेरणादायक मिसाल पेश की।


👩‍❤️‍👨 कन्या-आरती और वर-कमलेश ने लिए सात फेरे

  • वर: कमलेश कुमार (निवासी: पलसा, खूंटी)
  • वधू: आरती कुमारी (निवासी: बोडेया, कांके)

मंदिर के मुख्य पुजारी अरविंद पांडे जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संस्कार संपन्न कराया। अग्नि को साक्षी मानते हुए वर-वधू ने सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने का संकल्प लिया।


🙏 समाजसेवा के भाव से प्रेरित आयोजन

श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट ने इस विवाह को पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ आयोजित किया। ट्रस्ट की ओर से वर-वधू को:

  • जीवनोपयोगी वस्तुएं
  • वस्त्र व घरेलू सामान
  • विवाह प्रमाण पत्र

उपहार स्वरूप भेंट किए गए ताकि उनका वैवाहिक जीवन आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता के साथ प्रारंभ हो सके।


👥 उपस्थित गणमान्य अतिथि और श्रद्धालु

इस पावन अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारी उपस्थित रहे:

  • अध्यक्ष: डूंगरमल अग्रवाल
  • उपाध्यक्ष: राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल
  • सचिव: मनोज चौधरी
  • कोषाध्यक्ष: सज्जन पाड़िया
  • प्रवक्ता: संजय सर्राफ
  • वरिष्ठ सदस्य: निर्मल जालान

सभी पदाधिकारियों ने नवविवाहित दंपति को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


🍲 भंडारा में 500+ श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

विवाह के उपरांत एक भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें 500 से अधिक श्रद्धालुओं व स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन को श्रद्धालुओं ने सर्वोत्कृष्ट मानवीय सेवा बताया।


🧘 सेवा धाम ट्रस्ट के प्रयासों को समाज में सराहना

प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि यह आयोजन परमहंस डॉ० संत शिरोमणि श्री श्री 108 स्वामी सदानंद जी महाराज के सान्निध्य में संचालित जनकल्याणकारी प्रयासों की एक कड़ी है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट आगे भी ऐसे सामाजिक और मानवता आधारित कार्यों को नियमित रूप से आयोजित करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *