![](https://i.imghippo.com/files/XraL5463eqw.jpg)
झारखंड दिव्यांग क्रिकेट के लिए गौरव का दिन
रांची : डिफरेंटली क्रिकेट कौंसिल ऑफ़ इंडिया के द्वारा आयोजित 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक राजस्थान की राजधानी जयपुर में चैंपियन ट्रॉफी कराया जा रहा है. जिसमें कुल चार टीम में बनाई गई है इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी, इंडिया डी, इस चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए झारखंड से विकास यादव का चयन इंडिया ए टीम में किया गया है. यह चयन नेशनल टूर्नामेंट मैं खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.
विकास यादव के चैंपियंस ट्रॉफी के राष्ट्रीय टीम इंडिया ए में चयन होने पर राष्ट्रीय सचिव रवि चौहान,कोडरमा के सांसद और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, कोडरमा विधायक नीरा यादव, राजकुमार यादव प्रखंड प्रमुख, दिव्यांग झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष अर्चित आनंद,जगदीश सिंह जग्गू, सरफे आलम, वारिस कुरैशी, सचिव आफताब आलम, प्रभारी राकेश गुप्ता, को ऑर्डिनेटर हेड उत्पल मजूमदार, जिला अध्यक्षों,जाहिद अंसारी, कलाम अंसारी, तबरेज अंसारी,भोला पासवान, मनीष कुमार कप्तान झारखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम ने विकास यादव को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.