रांची : संविधान दिवस के अवसर पर एफ. एन. निलेश एसोसिएट के द्वारा एक कार्यक्रम थड़पकना में आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में चंचल भट्टाचार्य (रांची विश्वविद्यालय) उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के दौरान एसोसिएट के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष एफ. एन. निलेश के द्वारा भारत के संविधान पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई.
इस अवसर पर रितेश कुमार (अंतरराष्ट्रीय मनवाधिकार संगठन अध्यक्ष ), कुंदन शर्मा (पत्रकार टीवी-45), अमिताभ कुमार, उज्जवल अग्रवाल (अधिवक्ता), भूश्रेष्ठ महतो (अधिवक्ता), अमित सत्यार्थी (अधिवक्ता), इमरान अहमद, विक्की आदि मौजूद थे.
कुंदन शर्मा को शॉल ओढ़ा कर सम्मनित किया गया. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने प्रस्तावना का पाठ किया. एफ. एन. निलेश ने कहा,”संविधान दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष एक गणमान्य शख्श को विशेष उपल्ब्धि के लिए सम्मानित किया जाएगा. ”