आईएसकेके के कराटेकारों को एक स्वर्ण सहित 11 पदक

यूटिलिटी

Ranchi : गत 19 नवंबर से दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संपन्न कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की पांच दिवसीय फेडरेशन कप प्रीमियर लीग एवं यूथ लीग कराटे चैंपियनशिप में इंटरनेशनल शोतोकान कराटे-डू क्योकाई (आईएसकेके) के खिलाड़ी झारखंड के तरफ से खेलते हुए एक स्वर्ण सहित कुल ग्यारह पदक जीतने में सफल रहे.

दल के खिलाड़ी आदित्य सिंह ने केडेट वर्ग की 52 किलो भार वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि  महिला वर्ग में प्रियांशु कुमारी ने 45 किलो भार वर्ग में रजत पदक के साथ- साथ काता वर्ग का कांस्य पदक अपने नाम की. पुरुष वर्ग के 60 किलो भार वर्ग का रजत पदक अनिकेत कुमार ने जीता.

सब जूनियर 11 वर्ष में कुमार वात्सल को काता व कुमिते दोनोँ स्पर्धाओं में कांस्य पदक प्राप्त हुआ. इसके अलावा ईशान दत्ता, राहुल कुमार,  सौरभ भारती, प्रगति प्रिया तथा अरनाश्री को अपने अपने भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त हुआ. सभी विजेताओं को आईएसकेके के पदाधिकारी रंजीत केशरी, मनोज शर्मा, जयराम शर्मा, राजेश यादव, सूरज वर्मा, पवन बर्नवाल, ममता पांडे, राज कुमार किस्कू आदि ने बधाई दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *