काउंटिंग हॉल पहुंचे रोशन चौधरी ने कहा, जनादेश के बदले बड़कागांव में होगा विकास

यूटिलिटी

रामगढ़ : बड़कागांव विधानसभा सीट से जीत सुनिश्चित होने के बाद भाजपा उम्मीदवार रोशन लाल चौधरी रामगढ़ कॉलेज काउंटिंग हाल में पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि इस जनादेश के बदले बड़कागांव में विकास कर वह अपने कर्तव्य को पूरा करेंगे.

उन्होंने कहा कि पिछले तीन बार से उन्हें हार मिल रही थी लेकिन हार के बाद भी उनके जज्बे और जुनून में कोई कमी नहीं आई थी. आज बड़कागांव की जनता ने उनके सेवा भाव और समर्पण को अपनाया है, उन्हें विधानसभा तक पहुंचा है. बड़कागांव के क्षेत्र में कई ऐसे मुद्दे हैं जिस पर अभी काम नहीं हो पाया है. इन सारे मुद्दों पर वह प्राथमिकता के तौर पर कार्य करेंगे. सबसे बड़ा मुद्दा वहां विस्थापन का है. वह सभी विस्थापितों से मिलेंगे और उनकी समस्या दूर करने के लिए पूरा प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार उनके गठबंधन दल आजसू को कोई सीट हाथ नहीं लगी है लेकिन इससे वे क्षेत्र से बाहर नहीं होंगे. सभी लोग पूरे क्षेत्र में बरकरार रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *