श्री श्याम मंदिर में गूंजा हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ

यूटिलिटी

रांची : श्रीश्याम मित्र मण्डल द्वारा हरमू रोड़ के श्रीश्याम मंदिर में आज सायंकाल 128 वां श्रीसुन्दरकाण्ड -श्रीहनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ का आयोजन धूमधाम से सम्पन्न हुआ. मण्डल के  उपमंत्री अनिल नारनोली ने श्रीहनुमान जी महाराज की अखण्ड पावन दिव्य ज्योति प्रज्ज्वलित करके केशरिया पेड़ा, गुड़, चना,फल का भोग अर्पित किया. उन्होंने श्रीरामचरितमानस ग्रन्थ एवं पाठ वाचकों का पूजन -वंदन किया.

पाठ वाचक मनीष सारस्वत व ओम शर्मा ने अपनी टीम के ढोलक, ढफली, आरगेन, झांझ, कडताल के स्वर के साथ श्रीगणेश वन्दना कर श्रीहनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके बाद सामुहिक श्रीसुन्दरकाण्ड का पाठ प्रारंभ किया. उपस्थित सैकड़ों भक्तो से संगीतमय पाठ करवाया. पुरा श्रीश्याम मंदिर हनुमानमय हो गया. बजरंगबली के जय -जयकारो से पुरा मंदिर परिसर गूंज रहा था. हनुमान जी महाराज की अखण्ड ज्योति में आहुति देने के लिए भक्तों की कतारें लगी रहीं. भक्तजन श्रीहनुमान जी महाराज की आराधना में लीन रहे. श्रीसुन्दरकाण्ड के पाठ के बाद पुनः श्रीहनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया गया. महाबली बजरंगबली की महाआरती की गयी एवं भक्तो के बीच प्रसाद वितरित किया गया. इस अवसर पर पुष्पा देवी पौदार ने केसरिया पेड़ा प्रसाद, श्रवण ढाढ़ंनिया ने चना प्रसाद, राजेश जायसवाल ने फल प्रसाद, एवं मुकेश मित्तल ने गिरीगोला की सेवा अर्पित की. मण्डल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्यामसुंदर जोशी, अंकित सिंह, सहित अनेक लोग उपस्थित थे.

शनिवार को श्रीश्याम भण्डारा

श्रीश्याम मित्र मण्डल, रांची द्वारा हरमू रोड़ के श्रीश्याम मंदिर में शनिवार 23.11.2024 शनिवार को सायं 5 बजे से 132 वां श्री श्याम भण्डारा होगा. राजीव रंजन-मित्तल व दिलीप -सरिता अग्रवाल अपने -अपने परिजनों के साथ 134 वें श्रीश्याम भण्डारे की सेवा निवेदित करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *