यह चुनाव झारखंड की अस्मिता बचाने की है :  चंपाई सोरेन

यूटिलिटी

भाजपा प्रत्याशी सुरेश मुर्मू के पक्ष में वोट का किया अपील

दुमका : जिले के जामा प्रखंड स्थित बेलकुपी हेलीकॉप्टर मैदान में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य में साढ़े 4 साल में हेमंत सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार चार हुआ. बहुत बार बताया, रोकने का प्रयास किया. लेकिन किसी ने मेरी बातों को नहीं सुना.

वह भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी सुरेश मुर्मू के पक्ष में जनसर्मथन का अपील करते हुए कही.

उन्होंने घुसपैठ का मुद्दा बताते हुए कहा कि वीर सिदो-कान्हू की पावन धरती में आदिवासियों की आबादी घटती जा रही है.

झारखंड के बेटी-बहु और झारखंड के आदिवासी-मूलवासी की अस्मिता लूटी जा रही. अब झारखंड की अस्मिता बचाना है. इंडी गठबंधन घुसपैठी पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. गलती से ही सही कांग्रेस के प्रभारी ने घुसपैठ को स्वीकारा है.

उन्होंने कहा कि आदिवासी-मूलवासी को अंग्रेज नहीं समाप्त कर सका. अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया, लेकिन सिदो कान्हू ने सिर नहीं झुकाया. इसके बाद अंग्रेजों को भी सीएनटी-एसपीटी कानून लागू करना पड़ा. लेकिन अब दुर्भाग्य की बात है कि झारखंड और देश में घुसपैठियों बढ़ा है. राज्य के बहू-बेटी पर अत्याचार बढ़ा है. घुसपैठी संतालो की जमीन बहु-बेटियों को बहला-फुसला कर जमीन छीन रहे है. संतालों के जमीन में कब्रिस्तान बने है. हेमंत सरकार में सिर्फ भष्ट्राचार हुआ, उन्हें 5 माह काम करने का मौका मिला. वहीं साढ़े 4 साल भारी पर पड़ गया. पांच माह से वृद्धा पेंशन सहित सरकार के कार्यो का रूटीन बना दिया.

उन्होंने कहा कि सहायक शिक्षक के रूप में 26 हजार का बहाली करना तय किया, लेकिन हमारे हटते ही बहाली की प्रक्रिया बंद कर दिया. सड़क पर बेरोजगारों को धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा हैं. मईया सम्मान योजना भी मेरा ही लाया हुआ है. हमारे हटते ही आधा लोगों को मईया सम्मान योजना का लाभ दिया, आधे को नहीं दिया.

चंपाई सोरेन ने कहा कि सरकार बनते ही 2500 रूपया वृद्धा पेशन, विधवा, दिव्यांग एवं 2100 रूपये गोगो दीदी योजना के तहत लोगों को सम्मानित राशि दिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि उत्पाद विभाग पुलिस बहाली में दर्जनों युवको की मौत हो गई. लेकिन सरकार की आंखें मूंदे रही. सरकार चाहती तो नियम में थोड़ी शिथिलता लाते हुए युवाओं की बहाली में छूट दे सकती थी. लेकिन ऐसा कुद नहीं किया, आदिवासी-गरीब, मजदूर के बेटे को मरने पर छोड़ दिया. उन्होंने आदिवासी-मूलवासी के अस्तित्व को बचाने का अपील करते हुए कहा कि झारखंड खनिज संपदा भरा है. लूट-खसोट से बचना है, तो भाजपा की सरकार लानी होगी. हेमंत सोरेन साढ़े चार साल में छाती ठोकर एक भी बड़ा काम नहीं बता सकता है. जिसे वह किया हो. लेकिन हम 5 माह में आईना के तरह साफ कर दिया की काम कैसे होता है. भाजपा ही घुसपैठ का विरोध कर सकती है. सरकार बनते ही सब घुसपैठ को चुन चुन कर निकाल देंगे. उन्होंने कहा कि हमने झारखंड आंदोलन किया था, इसी लिए हमें आदिवासी मूलवासी बेटी बहु की चिंता हैं. बरहेट विधानसभा में आदिवासी-मूलवासी की जनसंख्या नग्न बची है. शहीद स्थली भोगनाड़ीह में शहीद सिदो कान्हू के वंशंज रामेश्वर मुर्मू का हत्या कर दिया, लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला.

उन्होंने लोगों को भाजपा पर विशवास जताने का अपील करते हुए कहा कि कभी भी कांग्रेस झारखंड के भला नहीं किया हैं. झामुमो पार्टी आदिवासी मूलवासी की रक्षा की बात करती थी. लेकिन अब झामुमो बदल गया है. उन्होंने झारखंड अलग आंदोलन को याद करते हुए कहा कि हमनें संघर्ष किया, तो हमारे साथ लाखों लोग जुड़ते चले गये.

इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी सुरेश मुर्मू ने कहा कि मैं विनती करने आया हूं. दो बार आपलोगों ने मेरा साथ दिया, लेकिन कुछ वोटों से पिछड़ गया. भाजपा प्रत्याशी मुर्मू ने झामुमो प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी का नाम लेते हुए कहा कि लुईस मरांडी यहां इस लिए आयी है उनके पास पैसा है, मेरे पास खपड़ैल मकान है. उनके पेट्रोल पंप, खदान और आलीशान मकान है. मेरे पास पैसा नहीं है, लेकिन एक बात आपको बता दूं कि मैं गरीब हूँ, लेकिन कमजोर कतई नहीं हूं. आप सब कार्यकर्ता मेरे साथ हैं, तो यहीं हमारी पूंजी हैं. अंत में भावुक चेहरे से झोली फैला कर रोते हुए निवेदन किया कि तीसरी बार आपके सामने भाजपा प्रत्याशी के रूप में खड़ा हूं. इस बार आप जीताकर विधानसभा भेजे, हम आपलोगों के बीच रह कर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *