झामुमो-कांग्रेस ने राज्य में घुसपैठियों को बढ़ावा दिया : गौरव भाटिया

यूटिलिटी

रांची : हिमाचल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष राजीव बिंदल, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया एवं तेलंगाना के पूर्व मंत्री एटला राजेंद्र ने झामुमो-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

रांची स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में संयुक्त प्रेसवार्ता में गौरव भाटिया ने कहा कि आज भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती, झारखंड प्रदेश का स्थापना दिवस और गुरु पर्व का पावन दिन है. प्रदेश के पहले चरण के लिए मतदान हो चुका है. इसी के साथ ही प्रदेश की जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि एनडीए की सरकार बनने जा रही है. भाटिया ने कहा कि झारखंड की जनता की आवाज बनकर एक भ्रष्टाचारी, निकम्मी और सांप्रदायिक तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली झामुमो-कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकना है. भाजपा भगवान बिरसा मुंडा की सीख को आगे बढ़ाते हुए रोटी-बेटी-माटी के नारे के साथ अपने संंकल्प लेकर आई है. उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो-कांग्रेस सरकार ने राज्य में घुसपैठियों को बढ़ावा दिया है और आदिवासी समाज के अधिकारों का उल्लंघन किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकास की बात करते हैं, भाजपा ने विकास किया है. झारखंड प्रदेश से सभी घुसपैठियों को चुन चुनकर बाहर किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि, ‘एक रहोगे तो सेफ रहोगे’ ये नारा देश के हर कोने में पहुंच गया है. कांग्रेस व झामुमो झारखंड की संस्कृति और अस्मिता को खतरे में डाल रहे हैं. भाटिया ने कांग्रेस झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर के बयान का भी विरोध किया, जिसमें उन्होंने गैस सिलेंडर को घुसपैठियों को देने की बात की थी. भाटिया ने सवाल उठाया कि आखिर क्यों कांग्रेस-झामुमो अपने राजनीतिक लाभ के लिए घुसपैठियों को सहायता देने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि भाजपा हमेशा राज्य के मूल निवासियों और आदिवासी समाज के पक्ष में खड़ी रही है. भाटिया ने कहा कि कांग्रेस व झामुमो ने झारखंड के लोगों की सुरक्षा, संस्कृति और रोजगार के अवसरों के मामले में चुप्पी साध रखी है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में 287,000 सरकारी नौकरियों का वादा किया है, जो राज्य के युवाओं के लिए एक बड़ी राहत होगी. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के आदर्शों और भगवान बिरसा मुंडा के संघर्षों की याद दिलाते हुए कहा कि भाजपा राज्य की संस्कृति को बचाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है जबकि कांग्रेस-झामुमो अपनी तुष्टीकरण नीति के तहत काम कर रहे हैं. घुसपैठियों को अपना वोट बैंक समझकर झामुमो व कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है, जिसका करारा जबाव उनको झारखंड की जनता देने जा रही है.

हिमाचल प्रदेश के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जो वादे करती है उनको कभी पूरा नहीं करती. कांग्रेस ने हिमाचल में सत्ता हथियाने के लिए वादा किया कि एक लाख सरकारी नौकरियां पहली कैबिनेट में दी जाएंगी, लेकिन युवाओं को एक भी सरकारी नौकरी नहीं दी, उल्टा हिमाचल प्रदेश सर्विस कमीशन को ही बंद कर दिया. कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है.

तेलंगाना के पूर्व मंत्री एटला राजेंद्र ने कहा कि एक साल पहले कांग्रेस ने जो वादे किए थे, उनको पूरा नहीं किया गया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हिमाचल की तरह ही तेलंगाना में भी जो गांरटी दी गई थी, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *