रोटी, बेटी और माटी को बचाने का चुनाव है : मनोज तिवारी

यूटिलिटी

लातेहार : भाजपा नेता मनोज तिवारी ने रविवार को लातेहार जिले के सरयू प्रखंड में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने मनिका विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह के समर्थन में वोट मांगा और कहा कि झारखंड का यह चुनाव माटी, रोटी और बेटी को बचाने का चुनाव है.

तिवारी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने वोट बैंक के लिए झारखंड को घुसपैठियों के हवाले कर दिया, जिससे झारखंड की डेमोग्राफी बदल गई है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार 5 वर्षों तक सिर्फ लूट और भ्रष्टाचार में लगी रही. इस कारण पूरे देश में झारखंड का नाम बदनाम हुआ. राज्य का विकास ठप रहा. सरकार के संरक्षण में घुसपैठिए इतने निडर हो गए कि झारखंड में यह नारा लगाने लगे कि हिंदू भारत छोड़ो और आदिवासी भारत छोड़ो लेकिन बीजेपी की सरकार बनते ही घुसपैठियों को झारखंड छोड़कर भागना होगा.

मनोज तिवारी ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनने के बाद यहां महिलाओं को ₹2100 प्रत्येक माह दी जाएगी. इसके अलावा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के रूप में ₹2000, गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये सहायता दी जाएगी. पोस्ट ग्रेजुएट तक की पढ़ाई पूरी तरह निशुल्क कराई जाएगी . राज्य में रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे. इस दौरान सांसद मनोज तिवारी ने भोजपुरी स्टाइल में गीत गुनगुना कर भी लोगों का जमकर मनोरंजन किया.

जनसभा को भाजपा प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह ने भी संबोधित किया. इस मौके पर कई वरिष्ठ भाजपा नेता भी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *