हेमंत सरकार घुसपैठियों को दस्तावेज बनाकर राज्य में दे रही संरक्षणः बाबूलाल मरांडी

यूटिलिटी

साहिबगंज : नामांकन के अंतिम दिन बरहेट से गमालियल हेंब्रम, लिट्टीपाड़ा प्रत्याशी बाबूधन मूर्मु, महेशपुर विधानसभा सीट से नवनीत हेंब्रम और टुंडी से विकास महतो ने नामांकन पर्चा भरा. इस दौरान नामांकन सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में आदिवासियों के अस्तित्व को बचाने और घुसपैठ रोकने के लिए एनआरसी लागू करना बेहद जरूरी है.

मरांडी ने कहा कि राज्य में झामुमो-कांग्रेस के संरक्षण में बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देकर उनका अवैध दस्तावेज तैयार किया जा रहा है, जो राज्य के लिए गंभीर खतरे के संकेत हैं. उन्होंने 1951 के जनगणना के आंकड़ों को पेश करते हुए आदिवासियों की घटती आबादी को लेकर चिंता जताई. साथ ही कहा कि राज्य में जनजातिय आबादी 36 प्रतिशत थी, जो 2011 की जनगणना में घटकर 26 प्रतिशत हो गई है. मुसलमानों की आबादी 9 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 14.5 प्रतिशत तक जा पहुंची है. राज्य में आज हिंदुओं की आबादी भी घटकर 88 से 81 प्रतिशत पर पहुंच गई है.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संथाल के साहिबगंज, पाकुड़, दुमका, गोड्डा व जामताड़ा समेत 6 जिलों से 16 फीसदी जनजातीय समुदाय की आबादी कम हुई है जबकि मुस्लिमों की आबादी में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. साहिबगंज और पाकुड़ में तो मुस्लिमों की संख्या सबसे ज्यादा 35 प्रतिशत बढ़ी है. उन्होंने कहा कि संथाल परगना के क्षेत्र में मुस्लिम युवक आदिवासी बहनों से विवाह कर डेमोग्राफी बदलने का प्रयास कर रहे हैं. राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही घुसपैठिए को चुन-चुन कर बाहर किया जाएगा.

मरांडी ने कहा कि भाजपा जो बोलती है वह करती है. हेमंत सरकार ने जिस तरह पांच लाख नौकरी, चूल्हा खर्च जैसे वादे कर राज्य की जनता को ठगने का काम किया है. यदि राज्य में भाजपा की सरकार बनगी तो राज्य की 2 लाख 87 हजार पदों को भरा जाएगा. महिलाओं को गोगो दीगी योजना से 2100 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. झारखंडियों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर और साल में त्योहार के समय 2 गैस सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने पीएम आवास राज्य के गरीबों तक पहुंचने नहीं दिया लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद राज्य में 21 लाख लोगों को पीएम आवास का लाभ दिया जाएगा. इस निक्कमी हेमंत सरकार को अबकी सबक सिखाने के लिए जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *