रांची : व्यय प्रेक्षक अजेय कुमार ओझा ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित कंप्लेंट मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम , कॉल सेंटर, सी विजिल मॉनिटरिंग सेंटर और व्यय कोषांग सेल का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी सेल की कार्य प्रणाली देखते हुए संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
इस दौरान उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, व्यय कोषांग के प्रभारी एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे.
व्यय प्रेक्षक के जरिये व्यय लेखा जांच से सम्बंधित कार्य तथा वीवीटी के टीमों से विस्तृत जानकारी ली गई. उन्होंने वीएसटी को निर्देशित किया कि अपने अपने विधानसभा सभा में निगरानी करें. साथ ही संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि सभी सम्बंधित पदाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देश के आलोक में एसओआर , एफओआर का संधारण करें ताकि उम्मीदवार का व्यय लेखा जाँच सुचारु रूप से किया जा सकें.
व्यय प्रेक्षक ने सी विजिल मॉनिटरिंग सेंटर के निरीक्षण के क्रम में निर्देश देते हुए कहा कि सी विजिल से प्राप्त शिकायत सम्बंधित टीम एफएसटी – एसएसटी तथा उनसे जुड़े अन्य सम्बंधित पदाधिकारी को दे, ताकि जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई किया जा सकें.
उनके जरिये एईओ को हर दिन अपने अपने विधानसभा में भ्रमण कर एफएसटी को निर्देशित करें कि अधिक अधिक वाहनों की जांच अपने अपने क्षेत्रों में गठित चेक पोस्टों पर कराए. ताकि गैर कानूनी रूप से नगद रुपये , प्रतिबंधित वस्तुओं को जब्त किया जा सकें.