Terror Attack in Jammu : सेना के एंबुलेंस पर फायरिंग करने वाले 3 आतंकी ढेर, मंदिर में ले रखी थी शरण

यूटिलिटी

जम्मू : जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. पाकिस्तान के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा के अखनूर सेक्टर के केरी बट्टल इलाके में एक शिव मंदिर में आतंकियों ने शरण ले रखी थी. माना जा रहा है कि आतंकी सीमापार से घुसपैठ कर भारतीय सीमा में घुसे हैं. सोमवार सुबह 06:30 बजे के करीब गांव के तीन बच्चे जब रोज की तरह शिव मंदिर में मत्था टेक कर ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहे थे तो मंदिर में छुपे आतंकियों ने उन्हें रोक लिया. बता दें कि हमले में शामिल तीनों दहशतगर्द को मार गिराया गया है.

बच्चों पर तान दी थी पिस्तौल

आतंकी बच्चों से मोबाइल फोन देने की मांग कर रहे थे. बच्चों ने उनके पास मोबाइल फोन ना होने की बात जब आतंकियों को बताई तो वे गुस्सा हो गए और बच्चों से मारपीट कर उनकी तलाशी लेने लगे. बच्चों के अनुसार, एक आतंकी ने उस पर अपनी पिस्तौल भी तान दी थी, लेकिन बाद में अचानक ने आतंकियों ने उन्हें मंदिर से भाग जाने को कहा. इसके बाद बच्चे तुरंत अपने घर पर वापस लौटे और अपने अभिभावकों को गांव के मंदिर में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने सुरक्षा बलों को सूचित किया.

एंबुलेंस पर चलाई अंधाधुंध गोलियां

इस घटना के कुछ देर बाद सेना की एक एंबुलेंस मंदिर के आगे से गुजरी तो आतंकियों ने उस पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी. एंबुलेंस में उस समय एक चालक और अन्य व्यक्ति बैठा हुआ था. यह एंबुलेंस केरी के सैन्य शिविर की ओर जा रही थी. एंबुलेंस में सवार लोगों ने किसी तरह से नीचे झुक कर अपनी जान बचाई.

इलाके में सेना की तीन यूनिट तैयात

इस इलाके में सेना की तीन यूनिट तैनात है, सीमांत क्षेत्रों में होने के कारण किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सेना की प्रत्येक यूनिट को एक एंबुलेंस दी गई है. इसके कुछ देर के बाद सैन्य शिविर में मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ पोर्टर (सैन्य शिविर में काम करने वाले आम नागरिक) भी मंदिर के नजदीक से गुजरे जिन्हें देख कर आतंकियों ने फायरिंग की थी, लेकिन वह भी किसी तरह से बच गए. बाद में सेना के जवानों ने उनको मार गिराया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *