![](https://ichef.bbci.co.uk/ace/ws/640/cpsprodpb/11100/production/_99788896_gettyimages-158558627.jpg.webp)
अस्पतालों में लगेगी लेटेस्ट एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन
रांची : राज्य के मरीजों को अब हाईटेक सुविधा मिलेगी. इसके तहत राज्य के हॉस्पिटल में लेटेस्ट एमआरआई और सिटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 132 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए गए हैं. एक थ्री टेसला एमआरआई मशीन की लागत 17 करोड़ रुपये होगी जबकि 256 स्लाइस वाले एक सिटी स्कैन वाली मशीन की कीमत पांच करोड़ रुपये होगी.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, वर्तमान समय के चिकित्सा प्रणाली में एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन की उपयोगिता अहम हो गई है. मशीनों की खरीद टेंडर के जरीए की जाएगी. संस्थान के प्राचार्य, अधीक्षक, सिविल सर्जन द्वारा क्रय किए गए मशीन उपकरण, उपस्कर आदि के संचालन, सुरक्षा एवं रख-रखाव की सुचारू व्यवस्था सुनिश्थित की जाएगी.
इन अस्पतालों में लगेगी सिटी स्टैन और एमआरआई मशीन
सदर अस्पताल, रांची.
एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर.
शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, धनबाद.
शेख भिखारी चिकित्सा महाविद्यालय, हजारीबाग.
फूलो-झानो चिकित्सा महाविद्यालय, दुमका.
मेदिनी राय चिकित्सा महाविद्यालय.