चुनाव आयोग के पुलिस आब्जर्वर ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

यूटिलिटी

रांची : चुनाव आयोग के पुलिस आब्जर्वर ने शनिवार को स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. ऑब्जर्बर आईपीएस राहुल मलिक ने रांची के पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित कई दिशा-निर्देश भी दिये.

इस मौके पर रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता सहित अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे.

झारखंड में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होना है. पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी. पहले चरण में 13 जिलों की 30 सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 16 जिलों की 36 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आयेंगे.

पहले चरण के नॉमिनेशन की प्रक्रिया संपन्न हो गयी है. 43 विधानसभा सीटों पर 804 प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन किया है. सबसे अधिक जमशेदपुर पूर्वी से 32, जमशेदपुर पश्चिमी से 31 और हटिया विधानसभा क्षेत्र से 30 प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन किया है. 18 अक्टूबर को पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी. 25 अक्टूबर पहले चरण के नॉमिनेशन करने की अंतिम तारीख थी. 28 अक्टूबर को नॉमिनेशन की स्‍क्रूटनी की जायेगी. वहीं, 30 अक्टूबर प्रत्याशियों के नॉमिनेशन वापस लेने का अंतिम दिन होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *