राँची : राँची जिला आत्या-पात्या एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय झारखंड राज्य-स्तरीय सबजूनियर, जूनियर एवं सीनियर बालक-बालिका आत्या-पात्या प्रतियोगिता बंगीय सांस्कृतिक परिषद उच्च विद्यालय, सेक्टर-2, धुर्वा, राँची एवं राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, डोमोडीह, तमाड़, राँची में संपन्न हुआ.
प्रतियोगिता का उद्घाटन एस.एम.सी.अध्यक्ष अग्नु महतो, सदस्य सुधीर उरांव, परमेश्वर महतो एवं अजय झा ने संयुक्त रूप खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस अवसर पर वरीय प्रशिक्षक विवेक कुमार, कौशल कुमार, संजय कुमार, श्रीकांत कुमार, सरिता कुमारी, जीतेश कुमार, धीरज कुमार एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस प्रतियोगिता के आधार पर जूनियर झारखंड बालक-बालिका आत्या-पात्या टीम का चयन किया गया.
दिनांक 8 से 10 नवम्बर तक इरोड, तमिलनाडु में 35वीं जूनियर राष्ट्रीय बालक-बालिका आत्या-पात्या प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड टीम 5 नवम्बर को राँची से प्रस्थान करेगी.