प्रथम चरण के मतदान के लिए वोटर इंफार्मेशन स्लिप का वितरण 26 अक्टूबर से

यूटिलिटी

मीडिया में चुनाव संबंधी जानकारी सार्वजनिक करने के पहले तथ्यों की जांच जरूर कर लें : रवि कुमार

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में अब तक 14 प्राथमिकी दर्ज

अब तक 16.67 करोड़ की अवैध सामग्री और नकदी जब्त

रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि मीडिया में चुनाव संबंधी सूचना सार्वजिनक करने के पहले केंद्रीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन जरूर करें. इस संबंध में निर्वाचन आयोग का विस्तृत और स्पष्ट निर्देश है.

मूल रूप से किसी पर व्यक्तिगत आक्षेप, जाति व धर्म को लेकर अनर्गल बातें आदि सीधे तौर पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आते हैं. इसलिए चुनाव संबंधी जानकारी को सार्वजनिक करने के पहले समाचार पत्र, टीवी चैनल, रेडियो, सोशल मीडिया और मीडिया के अन्य माध्यम तथ्यों की पूरी तरह जांच जरूर कर लें. किसी भी संशय की स्थिति में केंद्रीय निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों को जरूर संज्ञान में लें. इसके साथ समय-समय पर मीडिया के विभिन्न माध्यमों से भी दिशा-निर्देशों के अनुपालन से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी जाती है. वह बुधवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में पत्रकार वार्ता कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के मतदान के लिए वोटर इंफार्मेशन स्लिप का वितरण 26 अक्टूबर से शुरू होगा. मतदाताओं के घर-घर जाकर इसका वितरण होगा. छह दिन के भीतर यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वोटर इंफार्मेशन स्लिप से मतदाताओं को मतदान के दौरान सीरियल नंबंर खोजने में आसानी होगी और काफी समय भी बचेगा. इससे मतदान की गति भी तेज होगी. इसके अलावा मतदान गति बढ़ाने के लिए चुनाव कर्मियों को भी प्रशिक्षित किया जा चुका है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव के दौरान धन बल के प्रयोग की हर आशंका पर जहां कड़ी नजर रखी जा रही है, वहीं कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है. 290 चेक पोस्टों के माध्यम से राज्य के भीतर और सीमा क्षेत्रों में सघन जांच की जा रही है. इसी का परिणाम है कि लगातार अवैध सामग्री और नकदी की जब्ती कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 16.67 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री और नकदी की जब्ती की जा चुकी है.

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में अब तक कुल 14 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है, जिसमें सर्वाधिक आठ मामले गढ़वा जिले में दर्ज हुए हैं. सिमडेगा में दाे, रांची में एक, सरायकेला खारसांवा में एक, धनबाद और रामगढ़ जिले में एक-एक मामले दर्ज किये गये हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *