पलामू : पलामू प्रमंडल अंतर्गत गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर स्थित गोसाईं बाग मैदान में सोमवार को झामुमो द्वारा अनंत प्रताप देव के नामांकन के दौरान रैली का आयोजन किया गया. नामांकन रैली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए. रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा बंशीधर नगर की नगरी में वे अपना पहली चुनावी सभा कर रहे हैं. बंशीधर महोत्सव को उनकी सरकार ने राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया. चुनाव में बाबा बंशीधर का आशीर्वाद उन्हें जरूर मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार को दुबारा सत्ता में आते ही भवनाथपुर में पावर प्लांट लगाया जाएगा. उन्होंने पहले कार्यकाल में पावर प्लांट की आधारशिला रखी थी, लेकिन कुछ विषम परिस्थितियों के कारण प्लांट नहीं बन सका था. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में विकास की ऐसी लकीर खींची है कि उसे गिनाना मुश्किल है.
मईया सम्मान योजना से हर घर को लाभ हुआ है. दिसंबर से इसकी राशि ढाई हजार रुपए हो जायेगी. वहीं अगली बार हर महिलाओं को साल में एक लाख रुपए दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग सत्ता के भूखे हैं. पांच साल सत्ता से दूर रहने के दौरान हमें काफी परेशान किया. उन्हें पांच साल सोने नहीं दिया. सत्ता के लिए धन-बल का इस्तेमाल कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन यहां की जनता इस चुनाव में भी उन्हें सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के कुचक्र को खत्म करने के लिए उनलोगों ने इंडिया गठबंधन बनाया है.
इस दौरान झामुमो उम्मीदवार अनंत प्रताप देव, पूर्व विधायक राज राजेंद्र प्रताप देव, ताहिर अंसारी, सोगरा बेगम, झामुमो अनुमंडल अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, सूर्यदेव मेहता, लल्लू राम, कामता प्रसाद, रमेश चंद्रवंशी, अमरनाथ पांडेय, अमर राम, बबलू पांडेय, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी सहित काफी लोग मौजूद थे.