राजद की पत्रकार वार्ता स्थगित, होनी थी उम्मीदवारों की घोषणा

यूटिलिटी

रांची : राजद का प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित कर दिया गया है. राजद प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सोमवार को अपराह्न 11:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस थी लेकिन इसका समय बढ़ाकर 1:30 बजे कर दिया गया. इसके बाद प्रदेश प्रवक्ता मनोज कुमार ने कार्यालय में आकर सूचना दी कि किसी कारणवश पत्रकार वार्ता कैंसिल कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि यदि प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जायेगी तो बाद में सूचना दी जायेगी.

सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री आवास से राजद नेताओं को बुलावा आया है. तेजस्वी यादव और पार्टी सांसद मनोज झा मुख्यमंत्री आवास जायेंगे, जहां सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम और फाइनल दौर की बातचीत होगी.

उल्लेखनीय है कि रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस राजेश के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा था कि राजद राज्य की 22 सीटों पर अकेले जीतने की ताकत रखता है.

मनोज झा ने कहा था कि यदि हमें 12-13 सीटें मिलती हैं तो 60-62 सीट पर हम गठबंधन की मदद करेंगे. ऐसा न होने पर हम 22 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार देंगे और सोमवार को प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी जाएगी.

दरअसल, झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के खुद 70 सीट लेने और बाकी सीट सहयोगियों के लिए रखने को लेकर झारखंड राजद में कड़ी नाराजगी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *