सरायकेला के कमलपुर गांव में अवैध मिनी शराब फैक्टरी का भंडाफोड़

यूटिलिटी

सरायकेला : एसपी को मिली गुप्त सूचना पर सरायकेला एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डुडरा पंचायत के कमलपुर गांव में छापेमारी कर एक अवैध मिनी शराब फैक्टरी का उद्भेदन किया गया है.

इस संबंध में एसडीपीओ समीर संवैया ने बताया कि छापेमारी में भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब और शराब पैकिंग और ट्रांसपोर्टिंग के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले वाहन बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान एक मालवाहक वाहन (जेएच05एटी9923) व एक स्कूटी (जेएच05डीएन2385) समेत काफी संख्या में प्रतिबंधित सामग्रियों को भी जब्त किया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस के आने की भनक मिलते ही शराब तस्कर गोविंदा कैवर्त और आशीत कैवर्त मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.

एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी में 436 लीटर नकली शराब, 200 लीटर स्प्रिट, 750 मिली के 1400 खाली बोतलें, 300 ढक्कन, बैटरी, इन्वर्टर, बोतलों में चिपकाने वाले विभिन्न प्रकार के शराब के स्टिकर्स, एक लाल रंग का बड़ा प्लास्टिक डस्टबिन डब्बा, 20 लीटर पानी वाला 11 जार बरामद किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *