झारखंड से विश्वासघात के चलते चुनाव में जनता करेगी सत्ता से बाहर: बाबूलाल मरांडी

यूटिलिटी

रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जिस संविधान की रक्षा के लिए पूरे देश में यात्राएं कर रहे हैं, उसी संविधान का उल्लंघन करते हुए झारखंड में पिछले पांच साल से आदिवासियों पर दमन और अत्याचार होता रहा, तब आप कहां थे?

बाबूलाल मरांडी शनिवार काे सोशल मीडिया पोस्ट में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि झारखंड से विश्वासघात के चलते चुनाव में जनता सत्ता से बाहर करेगी. आप पूरे देश में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के अधिकारों की बात कर रहे हैं लेकिन झारखंड में आपकी सरकार होने के बावजूद पिछड़ों को त्रिस्तरीय चुनाव में उनका आरक्षण नहीं मिला है. दलितों और आदिवासियों की जमीन लूटकर बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाया जा रहा है. आपने और आपके सहयोगी दल झामुमो ने बांग्लादेश से आए घुसपैठियों को वोटर बनाकर संवैधानिक नियमों का उल्लंघन करते हुए, अपनी पार्टी और जेएमएम को गैर-संवैधानिक लाभ पहुंचाने की कोशिश की है. यह सब आपकी आंखों के सामने हो रहा है, लेकिन आप चुप हैं.

मरांडी ने कहा कि आपकी सरकार के सहयोगी दल जेएमएम के नेता और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में युवाओं को नौकरियों का झांसा देकर उनके फार्म के पैसे दलालों में बांट दिए जाते हैं. दलालों और बिचौलियों द्वारा परीक्षा लीक करवाई जाती है और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था, तब आप कहां थे? हेमंत सोरेन ने राज्य के युवाओं, माताओं और बहनों से अनेकों वादे किए लेकिन एक भी वादा धरातल पर पूरा नहीं हुआ. उनके सहयोगी होने के नाते, क्या आप संविधान की कसम खाकर कह सकते हैं कि आपने जनता के हित में काम किया है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *