विराट कोहली और सरफराज की फिफ्टी से टीम इंडिया का पलटवार, न्यूजीलैंड के पास 125 रन की लीड

यूटिलिटी

India vs New Zealand 1st Test : बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में सिर्फ 46 रन पर समेटने के बाद 402 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. इसके जवाब में खेल के तीसरे दिन टीम इंडिया ने जबरदस्त पलटवार किया और दिन की समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए. इस तरह न्यूजीलैंड के पास अब सिर्फ 125 रन की लीड बची हुई है.

तीन दिन का खेल हुआ समाप्त, भारत 3 विकेट पर 231 रन

सरफराज खान और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी से भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट 231 रन बनाकर मैच में अच्छी वापसी की. पहली पारी में 356 रन से पिछड़ने वाली भारतीय टीम अब भी न्यूजीलैंड से 125 रन से पीछे है और उसके सात विकेट शेष है. दिन के समापन पर भारत सरफराज 70 रन पर क्रीज पर मौजूद थे जबकि कोहली इसी स्कोर पर दिन की आखिरी गेंद पर आउट हुए.

विराट कोहली के 9000 रन पूरे

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लिए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 70 गेंद में अपना अर्धशतक भी पूरा किया है. इसके अलावा विराट ने सरफराज खान के साथ मिलकर 100 रनों की पार्टनरशिप भी की.

टीम इंडिया के 200 रन हुए पूरे

विराट कोहली और सरफराज की अर्धशतकीय पारी के साथ ही टीम इंडिया ने अपने 200 रन पूरे कर लिए हैं. इस तरह न्यूजीलैंड की लीड अब घटकर 156 रन ही हो गई है. भारतीय टीम ने 200 रन पूरा करने तक सिर्फ दो विकेट गंवाए हैं.

विराट कोहली ने भी पूरी की फिफ्टी

सरफराज खान के बाद टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने भी अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. विराट कोहली ने 70 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया है. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का 31 वां अर्धशतक है. इसके साथ ही टीम इंडिया 200 रन के करीब पहुंच गई है.

टेस्ट क्रिकेट में सरफराज की चौथी फिफ्टी

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच के तीसरे सरफराज खान ने दमदार बैटिंग करते हुए सिर्फ 42 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. टेस्ट क्रिकेट में सरफराज खान की यह चौथी फिफ्टी है. इस दौरान सरफराज ने विराट कोहली के साथ मिलकर अर्धशतकीय पारी पार्टनरशिप भी की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *