डॉ. संतोष कुमार को डॉ. ओम प्रकाश ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

यूटिलिटी

रांची : आज 15 अक्टूबर 2024 को राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कांके रांची में भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जयंती एवं विश्व छात्र दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व प्रशिक्षु छात्र वर्तमान में प्राचार्य नेतरहाट विद्यालय डॉ संतोष कुमार को महाविद्यालय में डोरंडा महाविद्यालय से राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रतिनियोजित सहायक प्राध्यापक डॉ ओम प्रकाश ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

साथ ही बतलाया की राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कांके से प्रशिक्षित पूर्व के प्रशिक्षुओ का मिलन समारोह बहुत जल्द नेतरहाट विद्यालय के प्राचार्य के अध्यक्षता में होगा. डॉ संतोष ने बतलाया की महाविद्यालय में आकर जीवन जीवंत हुआ. उन्होंने बतलाया की 1955 में स्थापित महाविद्यालय से पढ़े विद्यार्थी Mybharat विकसित भारत@2047 के लिऐ अनवरत अपने अपने कार्य स्थल पर काम कर रहे हैं. डॉ ओम प्रकाश ने बतलाया की मैं भी इसी महाविद्यालय का विद्यार्थी रहा.

संयुक्त बिहार में इस महाविद्यालय का दूसरा स्थान था झारखंड राज्य के गठन के बाद यह महाविद्यालय पूरे राज्य में शिक्षक प्रशिक्षण में अपना पहला स्थान रखता है और यह महाविद्यालय राज्य का इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन भी है. महाविद्यालय की प्राचार्या सह क्षेत्रिय शिक्षा उपनिदेशक डॉ अल्का जयसवाल के निर्देशन में यह महाविद्यालय अपनी अलग पहचान बना रहा है.

साथ ही रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के संरक्षण में टीचर एजुकेशन पर विभिन्न रिसर्च के माध्यम से नवाचार को प्रोत्साहन मिल रहा है जिससे यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थी जो पूरे झारखंड स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा में सर्वोच्च रैंक लाकर नामांकन लेते है और उन्हें एक मज़बूत शैक्षणिक वातावरण मिल पाता है. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक प्रो समीर, प्रो भागीरथ, प्रभारी डॉ रमण, प्रखर शिक्षाविद डॉ वासुदेव,प्रो पंकज, डॉ ओम प्रकाश तिवारी, डॉ चंद्र माधव, कल्याण, ममता सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *