बोकारो : बोकारो-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर उकरीद मोड़ के पास शनिवार सुबह सड़क हादसे में रजनीकांत राय की मौत हाे गई.
दुर्घटना के बाद लोगों ने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया.
बताया जाता है कि क रजनीकांत राय बोकारो के गौपालक बारी कॉपरेटिव का रहने वाला था. शनिवार सुबह वह उकरीद मोड़ के पास स्थित सुधा डेयरी से दूध देकर साइकिल से घर लौट रहा था. इस दौरान पीछे आ रही ट्रेलर ने रौंद दिया, जिसके कारण वह गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी. हादसे के बाद लोगों ने मुख्य सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया. सड़क जाम कर रहे लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है. सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.