रांची : हरियाणा में भाजपा को मिली प्रचंड जीत पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बधाई दी है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा की जनता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा
जताया. यह जीत उसी का परिणाम है.भाजपा के पक्ष में मतदान कर फिर से एक बार हरियाणा की जनता ने सेवा करने का मौका दिया है. हरियाणा का लगातार भाजपा के नेतृत्व में विकास कर रहा है
उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, देश के गृह मंत्री अमित शाह एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है. कांग्रेस की हार यह साबित करती है कि कांग्रेस कितना भी गलत दुष्प्रचार कर ले देश की जनता उनके चाल चरित्र को पहचान गई है. आशा है भाजपा के नेतृत्व में हरियाणा फिर एक बार विकास की ओर अग्रसर होगा. उन्होंने हरियाणा की जनता को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है.