विमेंस टी-20 वर्ल्डकप में आज भारत Vs न्यूजीलैंड:टूर्नामेंट इतिहास में दोनों टीमों का 5वीं बार मुकाबला

यूटिलिटी

भारतीय महिला टीम विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मुकाबले में शुक्रवार, 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. टी-20 फॉर्मेट में न्यूजीलैंड विमेंस टीम भारत पर हावी रही है, लेकिन वर्ल्ड कप में दोनों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली है. 4 मुकाबलों में दोनों ने 2-2 मैच जीते हैं.

इन 4 मैचों में शुरुआती 2 मैचों में न्यूजीलैंड को जीत मिली. जो 2009 और 2010 में खेले गए थे, इसमें 2009 का सेमीफाइनल भी शामिल है. वहीं, 2018 और 2020 में भारत को जीत मिली.

यह विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का 9वां एडिशन है. भारतीय विमेंस टीम पहले खिताब के इंतजार में है. भारतीय टीम ग्रुप-ए में है. भारत-न्यूजीलैंड के अलावा इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका हैं.

दोनों टीमों के इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स से पहले मैच डिटेल्स…

भारत Vs न्यूजीलैंड

4 अक्टूबर, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

टॉस- 7 PM; मैच स्टार्ट- 7:30 PM

भारत पर न्यूजीलैंड हावी

न्यूजीलैंड विमेंस टीम टी-20 क्रिकेट में भारत पर हावी रही है. दोनों के बीच 2009 से अब तक 13 मैच खेले गए हैं. इसमें न्यूजीलैंड को 9 और भारत को 4 मैचों में जीत मिली.

दोनों के बीच आखिरी टी-20 मुकाबला फरवरी 2022 में खेला गया था. जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी. इस इकलौते मैच में न्यूजीलैंड को 18 रन से जीत मिली थी.

स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में

भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में है. मंधाना इस साल 495 रन के साथ टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज हैं. वहीं बॉलिंग में दीप्ति शर्मा टॉप पर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *