रांची : डीएवी (DAV) गांधीनगर ने सीबीएसई (CBSE) क्लस्टर तीन DPS गया में आयोजित किया गया. जिसमें बिहार और झारखंड के चालीस विधालय के 200 सौ से ज्यादा खिलाड़ियो ने भाग लिया. इसमें डीएवी गांधीनगर ने बालक वर्ग में अंडर 14 और 17 में विजेता (गोल्ड मेडल) बनकर दोहरी सफलता पाई. और सीबीएसई नेशनल के लिए क्वालीफाई किया। इस प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने के लिए विधालय के प्रभारी प्राचार्य एन आचार्या, मनोज कुमार, स्वाति शिप्रा, गोविंद झा, अमित दता, पुष्प झा, सन्त कुमार, ब्रजेश सिन्हा आदि ने बहुत बहुत बधाई दी.