रांची : झारखंड ओपन दो दिवसीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रांची की टीम ने 21 से 22 सितंबर तक धनबाद के गोविंदपुर स्थित केके पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान बनाने में सफल हुए.
इस अवसर पर रांची जिला किक बॉक्सिंग के अध्यक्ष विनय सिन्हा दीपू ने सभी खिलाड़ियों और कोच को बधाई दिया और सम्मानित करने की घोषणा किया.उन्होंने कहा हमारे खिलाड़ियों का लगातार प्रदर्शन लगातार बेहतर होता जा रहा है. राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगितओ में खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है.हम अपने खिलाड़ियों को अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के नाम पदक प्राप्त करना चाहते है जिसकी तैयारी चल रही है. प्रतियोगिता में महासचिव गुलाम जावेद रैफरी रहें टीम कोच कमल किशोर कच्छप मैनेजर सिंटू कुमार थे.रांची जिला परिणाम इस प्रकार रहा.
25 वर्ष सीनियर वूमेन 50 किग्र. में काजल कुमारी काष्या पदक, कोमल सलोनी लकड़ा 13 वर्ष 49 किग्र. में स्वर्ण पदक, रिधिमा 13 वर्ष 35 किग्र. में रजत पदक, रजनी कुमारी 23 वर्ष सीनियर महिला में रजत पदक, मनी कुमारी 16 वर्ष 36 किग्र. में रजत पदक आयुष कुमार 14 वर्ष 75 कि ग्र में स्वर्ण पदक अनुज कुमार 16 वर्ष 60 किग्र. में रजत पदक प्रिंस राज ताना भगत 13 वर्ष 33 किग्र. में स्वर्ण पदक, रोहित उरांव 17 वर्ष 59 किग्र में कांस्य, पदक फैजल अंसारी 11वर्ष 33 किग्र में, रजत पदक रुपेश कुमार महतो 16 वर्ष 53 किग्र में कांस्य पदक, उमेर अराफात 16 वर्ष 55किग्र में स्वर्ण पदक, याद राज कश्यप 12 वर्ष 50 किग्र में कांस्य पदक प्राप्त किए.