रांची : राज्य के लाेगाें काे एक बार फिर उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है. राज्य में फिर मौसम बदलने वाला है और 25 सितंबर से फिर भारी बारिश होगी. इसका असर राज्य के कई जिलों में देखने को मिलेगा. इस बीच कुछ जगहों पर गर्जन और वज्रपात होगा.
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद कने अनुसार 25 सितंबर से भारी बारिश होने की संभावना है. 27 सितंबर तक कहीं-कहीं हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. इसका असर राज्य के कई जिलों में देखने को मिलेगा. इस बीच कुछ जगहों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की भी संभावना जताई गई है. उन्हाेंने बताया कि राज्य में अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले दो दिनों में इसमें दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. 26 सितंबर तक राज्य में कहीं कहीं मेघगर्जन और वज्रपात होने की आशंका है.
राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्सों के अलावा अन्य जिलों में भी मौसम के इस बदलाव का असर देखने को मिलेगा. रांची समेत राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा संभावित है. इस दौरान तापमान में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है. हालांकि, बारिश की वजह से मौसम थोड़ा ठंडा हो सकता है.
इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही आमजनों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है. राज्य के उत्तर पूर्वी हिस्से यानी देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद और साहिबगंज में 25 और 26 सितंबर को कहीं कहीं भारी वर्षा हो सकती है जबकि इससे सटे अन्य जिलों में रूक रूककर वर्षा होने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. खासकर ग्रामीण और खुली जगहों में रहने वाले लोगों को. उन्होंने कहा कि जब बिजली गिरने की संभावना हो तो पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचना चाहिए और सुरक्षित स्थानों पर आश्रय लेना चाहिए.