झारखंड राज्य सीनियर महिला/पुरुष चॉकबॉल टीम नागौर राजस्थान के लिए रवाना

यूटिलिटी

Ranchi : 15वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला/ पुरुष चॉकबॉल प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान चॉकबॉल संघ एवं भारतीय चॉकबॉल महासंघ के देख-रेख में दिनांक 21 सितम्बर से 25 सितम्बर तक नागौर राजस्थान में आयोजित हो रहीं हैं, जिसमे पूरे भारत वर्ष से 25 राज्यो के 750 महिला पुरुष खिलाड़ी एवं पदाधिकारी भाग ले रहे हैं.

जिसमे भाग लेने के लिए आज झारखंड राज्य 28 सदस्य चॉकबॉल टीम नागौर राजस्थान के लिए रांची रेलवे स्टेशन स्वर्ण जयंती एक्सप्रैस से प्रस्थान की इस मौके पर टीम को समाजसेवी जगदीष सिंह जग्गू, कांग्रेस रांची के  लोकप्रिय युवा नेता राजेश सिन्हा सनी, संघ के दीपक वर्मा, अंश वर्मा, सचिन लोहारा,एवं अन्य अभिभावक गण सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं जीत कर आने की हार्दिक शुभकामनाएं दी.

झारखंड राज्य चॉकबॉल टीम  इस प्रकार हैं

महिला टीम:- अमीका मिंज कप्तान,अंकिता तिर्की उप कप्तान, तन्नू केरकेट्टा, रिया कच्छप, सिमरन उरांव, आशा गाड़ी, भूमिका गाड़ी, निकिता कच्छप, अमीषा तिर्की, सिवानी मिंज, जेनिफर तिर्की, जूही मुंडा, रागनी कुमारी, प्रशिक्षक रेशमा टोप्पो शामिल है.

पुरुष टीम: – शुभम् उरांव कप्तान, असीम अनुराग मिंज उप कप्तान, अनुज कुमार मुंडा, अगस्टिन एलेन तिग्गा, अबेंजर जॉन मुंडू, विक्टर मोसेस तिग्गा, प्रियांशु जॉन तिर्की, अमन मार्टिन लकड़ा, अंदीप लकड़ा, सावन कुजूर, विलियम कच्छप, राहुल कच्छप, प्रशिक्षक पंकज जोसेफ, मैनेजर ब्रजेश गुप्ता शामिल हैं.

यह जानकारी झारखंड राज्य चॉकबॉल संघ के महासचिव ब्रजेश गुप्ता ने दी .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *