मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण को दी अरबों की विकास परियोजनाओं की सौगात

यूटिलिटी

306 करोड़ की लागत से निर्मित वर्कशॉप और टेकलैब के भवन का किया उद्घाटन

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण जिला के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मढ़ौरा में 306.63 करोड़ रुपये की लागत से वर्कशॉप एवं टेकलैब के नवनिर्मित भवन का गुरुवार को उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने 59.93 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इसके अलावे राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, मढ़ौरा में 300-300 की क्षमता वाले दो छात्रावासों का भी उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री ने सारण जिले के मढ़ौरा प्रखण्ड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में कई योजनाओं का उद्घाटन और अनावरण किया. उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, मढ़ौरा के नवनिर्मित छात्रावासों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में छात्रावासों में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा यह भवन मेंटेंन रहे और इसकी साफ-सफाई नियमित रूप से होती रहे, इसका विशेष रूप से ख्याल रखें.

मुख्यमंत्री ने सारण जिला अंतर्गत 59.93 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले आठ मॉडल थाना भवन, यातायात थाना भवन सहित कुल 22 पुलिस भवनों के शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया. इनमें सारण जिला अंतर्गत यातायात थाना भवन, सहाजितपुर थाना भवन एवं आउट हाउस, दरिहारा भुआल थाना भवन एवं आउट हाउस, अकीलपुर थाना भवन एवं आउट हाउस, मांझी थाना भवन एवं आउट हाउस, मकेर थाना भवन एवं आउट हाउस, पहलेजा थाना भवन एवं आउट हाउस, गौरा थाना भवन एवं आउट हाउस, नगरा थाना भवन एवं आउट हाउस के अतिरिक्त 13 थाना परिसरों में 20-20 महिला सिपाही बैरक का निर्माण कार्य किया जाना है.

मुख्यमंत्री ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मढ़ौरा में सात निश्चय योजना-2 के तहत 306.63 करोड़ रुपये की लागत से वर्कशॉप एवं टेकलैब (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) के नवनिर्मित भवन के शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया. उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री ने वर्कशॉप एवं टेकलैब का मुआयना किया. मुआयना के क्रम में मुख्यमंत्री ने एडिटीव मैन्यूफैक्चरिंग लैब, रोबोटिक्स, एडवांस प्लबिंग, प्रोडक्ट वेरीफिकेशन एण्ड एनालयसिस लैब आदि का अवलोकन कर अधिकारियों से जानकारी ली.

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने मढ़ौरा प्रखंड के ग्राम पंचायत राज अमनौर हरनारायण में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत सौंदर्यीकृत अमृत सरोवर का भ्रमण किया. इस दौरान अमृत सरोवर प्रांगण में मुख्यमंत्री ने पौधरोपण किया एवं अमृत सरोवर की बत्तखों को दाना भी खिलाया. भ्रमण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अमृत सरोवर के चारों तरफ पेवर ब्लॉक लगाएं ताकि लोग आसानी से टहल सकें. इसमें सीढ़ीनुमा घाट का भी निर्माण कराएं, जिससे लोग सरोवर में स्नान, पूजा-पाठ वगैरह कर सकें. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों की मीटिंग कर हम लोगों ने जल-जीवन-हरियाली अभियान शुरू करने का निर्णय लिया था, क्योंकि जल और हरियाली रहेगी तभी यह सुरक्षित रहेगा.

मुख्यमंत्री ने अमनौर प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत राज अपहर में 22.48 करोड़ रुपये की लागत से कुल 20 योजनाओं के शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इन योजनाओं में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, नवनिर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन, हरिजी अपहर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज अपहर सारण में विकास मद की राशि से निर्मित चहारदीवारी एवं प्रवेश द्वार का उद्घाटन, ग्राम पंचायत अपहर में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का उद्घाटन, ग्राम अपहर के वार्ड संख्या-8 में मनरेगा अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के चहारदीवारी निर्माण का उद्घाटन सहित अन्य कई विभागों की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास शामिल है. मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत राज अपहर में स्थित तालाब का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तालाब के चारों तरफ सघन पौधरोपण कराने एवं पेवर ब्लॉक लगाने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री ने सतत जीवीकोपार्जन योजना अंतर्गत 848 लाभार्थियों को तीन करोड़ 29 लाख 41 हजार रुपये का सांकेतिक चेक एवं 18137 स्वयं सहायता समूहों को बैंक ऋण से संबंधित 127 करोड़ 75 लाख रुपये का सांकेतिक चेक जीवीका दीदियों को प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जीविका नाम हम लोगों ने ही दिया है. बाद में केन्द्र ने इस योजना को आजीविका के रूप में अपनाया, इसे भूलियेगा मत. मुख्यमंत्री ने हरिजी अपहर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने विद्यालय में पठन-पाठन की स्थिति एवं उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में विद्यार्थियों से बातचीत कर जानकारी ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *