रांची : यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 12877/12878 रांची-नई दिल्ली रांची गरीब रथ एक्सप्रेस के दूसरे रेक के पारंपरिक रेक को भी एलएचबी कोच रेक में परिवर्तित किया जाएगा. एलएचबी रेक के कोच पहले की तुलना में ज़्यादा आरामदेह हैं.
इसमें सीट, चार्जिंग पॉइंट, पंखे एवं ब्रेक प्रणाली पहले की तुलना में ज़्यादा उच्च गुणवत्ता के हैं. ट्रेन संख्या 12877 रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस की दूसरी रेक दिनांक 30/09/2024 से पारंपरिक रेक के स्थान पर एलएचबी कोच रेक में परिवर्तित होकर रांची से चलेगी.
ट्रेन संख्या 12878 नई दिल्ली-रांची गरीबरथ एक्सप्रेस की दूसरी रेक दिनांक 01/10/2024 से पारंपरिक रेक के स्थान पर एलएचबी कोच रेक में परिवर्तित हो कर नई दिल्ली से चलेगी. इन ट्रेनों में पारंपरिक कोच रेक से एलएचबी कोच रेक में परिवर्तन के बाद जेनरेटर यान का 2 कोच, वातानुकूलित 3-टियर इकॉनमी के 18 कोच समेत कुल 20 कोच होंगे.