मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता ने एक बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली है. सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंच गई है. उनके आत्महत्या करने के कारण का अभी खुलासा नहीं हुआ है.
बांद्रा इलाके में स्थित अल्मेडा पार्क बिल्डिंग से अभिनेत्री मलायका अराेड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने बुधवार सुबह 9 बजे सातवीं मंजिल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि अनिल अरोड़ा ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया. अनिल अरोड़ा के निधन की खबर मिलने मलायका अरोड़ा के पूर्व पति अरबाज खान उनके घर पहुंचे हैं. अरबाज के वहां पहुंचने का वीडियो भी शेयर किया है. अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा पुणे में थीं. पिता के निधन की खबर सुनकर वह मुंबई के लिए रवाना हो गईं हैं.
फॉरेंसिक टीम भी पहुंची
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा के आत्महत्या करने की जांच मुंबई पुलिस ने शुरू कर दी है. फॉरेंसिक टीम ने भी मुंबई के बांद्रा इलाके में उस बिल्डिंग की जांच की है, जहां की छत से कूदकर अनिल अरोड़ा ने आत्महत्या की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि हम मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं. पहली नजर में ये आत्महत्या ही लग रही है. बाकी जानकारी जांच के बाद ही पता चलेगी.
जब यह घटना तब हुई, जब घटी तब मलाइका अरोड़ा मुंबई में नहीं थीं, अब वह घर वापस आ गई हैं. मलाइका के पूर्व पति और कई अन्य लोग उनके घर पहुंच रहे हैं. मुंबई पुलिस जोन 9 के पुलिस अधिकारी डीसीपी राज तिलक रोशन ने बताया, ”अनिल अरोड़ा 62 साल के थे. उसका शव मिल गया है. वे छठी मंजिल पर रहते थे. हमारी टीम यहां पहुंच गई है और हम आगे की जांच कर रहे हैं.” जब उनसे पूछा गया, क्या सुसाइड नोट मिला है? उन्होंने बताया, “हम अब गहन जांच कर रहे हैं, सभी कोणों से जांच कर रहे हैं.”
मलाइका के पिता मर्चेंट नेवी में थे. उन्होंने मलयाली क्रिश्चियन जॉयस पॉलीकार्प से शादी की. इस जोड़े के दो बच्चे हैं मलायका और अमृता. जब मलायका 11 साल की थीं तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया.