खेल

झारखंड पुलिस के सिपाही तेज नारायण बने बहरीन यूथ कबड्डी टीम के हेड कोच

यूथ एशियन गेम्स 2025 में कबड्डी की पहली एंट्री, 14 जुलाई को बहरीन होंगे रवाना

रांची, 11जुलाई। झारखंड पुलिस में कार्यरत तेज नारायण को बहरीन की यूथ कबड्डी टीम का मुख्य कोच (Head Coach) नियुक्त किया गया है। वे 22 से 31 अक्टूबर 2025 तक बहरीन में आयोजित होने वाले तीसरे यूथ एशियन गेम्स में बालक वर्ग की कबड्डी टीम को प्रशिक्षित करेंगे। यह अवसर तेज नारायण और भारत दोनों के लिए गौरव का क्षण है, क्योंकि यूथ एशियन गेम्स में पहली बार कबड्डी को शामिल किया गया है।


🏆 तेज नारायण का अंतरराष्ट्रीय सफर

बोकारो निवासी तेज नारायण वर्तमान में गोड्डा जिले में झारखंड पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं।

  • वे 14 जुलाई को बहरीन के लिए रवाना होंगे और नवंबर के पहले सप्ताह में भारत लौटेंगे।
  • उनकी यह नियुक्ति बहरीन ओलंपिक एसोसिएशन के माध्यम से बहरीन सरकार द्वारा की गई है।

🙌 खिलाड़ी से कोच और तकनीकी अधिकारी तक का सफर

तेज नारायण लंबे समय से कबड्डी से जुड़े रहे हैं और उन्होंने खिलाड़ी, कोच और तकनीकी अधिकारी के रूप में राज्य और देश का प्रतिनिधित्व किया है। उनके अनुभव और समर्पण को देखते हुए उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।


🗣️ तेज नारायण ने जताया आभार

तेज नारायण ने कहा—

“यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे बहरीन की टीम को कोचिंग देने का अवसर मिला। मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से इस जिम्मेदारी को निभाऊंगा।”
उन्होंने विशेष रूप से भारतीय कबड्डी संघ के निदेशक तेजस्वी सिंह गहलोत और संघ के अध्यक्ष विनोद तिवारी का आभार प्रकट किया।


🎉 बधाई संदेशों की बौछार

तेज नारायण की इस उपलब्धि पर झारखंड कबड्डी संघ और भारतीय कबड्डी संघ ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। राज्य के खेल प्रेमियों में भी इस खबर को लेकर गौरव और उत्साह का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *