हजारीबाग : हजारीबाग-गया मार्ग पर रविवार को चौपारण की दनुआ घाटी में एक-एक कर पांच गाड़ियों की भीषण भिड़ंत में दाे लाेगाें की माैत हाे गई. दुर्घटना में छह लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने घायलों को भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
जानकारी के मुताबिक एक अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो को टक्कर मारी. इसके बाद टेंपाे एक खाई में जा गिरी. इसी दौरान ट्रक के पीछे से आ रही एक स्विफ्ट कार भी हादसे की चपेट में आ गई. यह की ट्रक से टकरा गई. तभी पीछे से आ रही एक दूसरे ट्रक ने कार को टक्कर मारा. इसके अलावा एक मिनी ट्रक भी इन वाहनाें से टकरा गया. इस तरह एक-एक कार पांच गाड़ियां हादसे की शिकार हुईं.
ट्रक की टक्कर के बाद टेंपो 40 फुट गहरी खाई में गिर गया. टेंपो में सवार लाेग धर्मसभा में शामिल होने चतरा जिले के तुलबुल करमा से शोभ बाराचट्टी बिहार जा रहे थे. टेंपो पर सवार सात लोगाें में से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर है. वहीं हादसे की शिकार हुई कार में चार लोग सवार थे. वो हजारीबाग से वापस डोभी बिहार लौट रहे थे. हादसे में कार चालक घायल हो गया. वहीं अन्य तीन को मामूली चोटें आईं हैं. घायलों को अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में तीन लोगों की हालत गंभीर है.