रांची : राजद प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता यादव ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा को महिलाओं का सम्मान पच नहीं रहा है. झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार महिलाओं को सम्मान देने का एक सफल प्रयास के तहत मईंया योजना लागू किया. इसके तहत महिलाओं को हर महीने 1000 मिल रहा है. इस योजना ने भाजपा की नींद उड़ा दी. महिला विरोधी भाजपा ने इस योजना को रोकने के लिए षड्यंत्र के तहत कोर्ट में जाने का काम किया.
उन्होंने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अब जनता के सामने सच्चाई आ चुकी है. भाजपा न सिर्फ महिला विरोधी है, बल्कि महिलाओं का शोषण करने वाली पार्टी है. हमारी पार्टी महिला सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है. इस योजना को लागू करने के लिए हम हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं और इंडिया गठबंधन के साथ हैं.