बासुकीनाथ धाम में राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव का भव्य उद्घाटन, सुरक्षा व सेवा व्यवस्था चाक-चौबंद
दुमका, 10 जुलाई (हि.स.) — झारखंड की प्रसिद्ध तीर्थ नगरी बासुकीनाथ धाम स्थित मयूराक्षी कला मंच पर गुरुवार को राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार, दीप प्रज्वलन और नारियल फोड़ कर किया गया। उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
श्रद्धालुओं की सेवा में जुटा प्रशासन
उद्घाटन समारोह में जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुँवर ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए सभी इंतजाम बेहतरीन किए गए हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे कांवड़ यात्रियों की सेवा और सुरक्षा में पूर्ण सहयोग करें।
जामा विधायक डॉ. लुईस मरांडी ने साफ-सफाई और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर वातावरण बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि इस बार टेंट सिटी में डिस्पोजल बेडशीट, स्वच्छ शौचालय और डिजिटल व्यवस्थाओं जैसे कई बदलाव किए गए हैं।
प्रशासन की ओर से क्या-क्या व्यवस्था की गई है?
उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने कहा कि मेला क्षेत्र को पूरी तरह सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया गया है। प्रमुख व्यवस्थाओं में शामिल हैं:
- 12 टेंट सिटी, जहां श्रद्धालु विश्राम कर सकेंगे
- 20 एम्बुलेंस, जो 24×7 एक्टिव रहेंगी
- स्वास्थ्य केंद्रों में दवाइयों और डॉक्टरों की उपलब्धता
- 750 सीसीटीवी, ड्रोन और AI कैमरे निगरानी के लिए
- आतंकवाद निरोधक दस्ता व बम डिस्पोजल टीम की तैनाती
- 450 सफाईकर्मी और 100 वालंटियर स्वच्छता के लिए
- बारकोड सिस्टम से श्रद्धालुओं की समस्याओं का समाधान
श्रद्धालुओं के लिए सेवा, आस्था और सम्मान की अपील
जिप अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने श्रावणी मेला को केवल उत्सव नहीं, बल्कि जन-आस्था का पर्व बताया और लोगों से श्रद्धालुओं को सम्मानपूर्वक सेवा देने की अपील की।
इस मौके पर झारखंड कोऑपरेटिव सोसाइटी मैन्युअल पुस्तक का विमोचन भी किया गया और अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। GTDC द्वारा निर्मित टेंट सिटी का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।
उपस्थित प्रमुख लोग
- पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद
- पूर्व विधायक बादल पत्रलेख
- IG शैलेंद्र सिंह, DIG अंबर लकड़ा
- SP पीतांबर सिंह खेरवार
- ZP उपाध्यक्ष, AC, SDM व अन्य अधिकारीगण
