जमशेदपुर : ईस्ट सिंहभूम वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के द्वारा एवं झारखण्ड वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के संरक्षण में आज यहाँ जमशेदपुर में झारखण्ड स्टेट वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गयी. दो दिवसीय इस चैंपियनशिप में झारखण्ड के विभिन्न जिलों के तक़रीबन 100 खिलाड़ियों और पदाधिकारियों ने भाग लिया. चैंपियनशिप का आयोजन सोनारी कागल नगर स्थित कम्युनिटी सेंटर में किया गया था.
जूनियर, युथ और सीनियर वर्ग में आयोजित इस राज्य चैंपियनशिप के आधार पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए झारखण्ड दल का चयन किया जाएगा. प्रतियोगिता के सफल संचालन में श्री महेंद्र सिंह और ईस्ट सिंहभूम वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री राजकुमार जी का उल्लेखनीय योगदान रहा.
चैंपियनशिप के सफल आयोजन पर झारखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक, झारखण्ड वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव श्री अनिल कुमार जायसवाल सहित उदय साहू, शिवेंद्र दुबे, चंचल भट्टाचार्य, दीपक गोप आदि ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित कि है.